पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को विराट ने दी क्या सलाह?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले एक वीडियों में ऑस्ट्रेलिया के मौसम, क्रिकेट के मैदान और विकेट के बारे में बात की की है. यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर को बेहतर करने में विराट कोहली की सलाह का ज़िक्र भी किया है. बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है. जायसवाल ने इस वीडियो में कहा, यह ऑस्ट्रेलिया का मेरा पहला दौरा है तो मैं बहुत उत्साहित हूं कि यहां खेलने का मौक़ा मिले और अच्छा खेलूं. यहां बॉल अलग आता है, विकेट अलग है. लेकिन यह हमें पता है और हम इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार हैं. यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वो मैदान पर मौजूद रहना चाहते हैं और विकेट का सामना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है, जब मैंने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैंने विराट कोहली से बात की. विराट ने मुझे बताया कि लंबे समय तक खेलने के लिए ख़ुद को कैसे अनुशासित रखना है और मैने इसे फ़ॉलो किया है. मैंने कोहली को नियमित तौर पर ऐसा करते हुए देखा है. नेट पर एकदम तैयार हो कर जाना चाहिए. मैं हमेशा अच्छा खाने और अच्छी नींद की कोशिश करता हूं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है. पर्थ में 22 नवंबर को दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कुल पाँच टेस्ट मैच खेलेगी.(bbc.com/hindi)

पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को विराट ने दी क्या सलाह?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले एक वीडियों में ऑस्ट्रेलिया के मौसम, क्रिकेट के मैदान और विकेट के बारे में बात की की है. यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर को बेहतर करने में विराट कोहली की सलाह का ज़िक्र भी किया है. बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है. जायसवाल ने इस वीडियो में कहा, यह ऑस्ट्रेलिया का मेरा पहला दौरा है तो मैं बहुत उत्साहित हूं कि यहां खेलने का मौक़ा मिले और अच्छा खेलूं. यहां बॉल अलग आता है, विकेट अलग है. लेकिन यह हमें पता है और हम इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार हैं. यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वो मैदान पर मौजूद रहना चाहते हैं और विकेट का सामना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है, जब मैंने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैंने विराट कोहली से बात की. विराट ने मुझे बताया कि लंबे समय तक खेलने के लिए ख़ुद को कैसे अनुशासित रखना है और मैने इसे फ़ॉलो किया है. मैंने कोहली को नियमित तौर पर ऐसा करते हुए देखा है. नेट पर एकदम तैयार हो कर जाना चाहिए. मैं हमेशा अच्छा खाने और अच्छी नींद की कोशिश करता हूं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है. पर्थ में 22 नवंबर को दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कुल पाँच टेस्ट मैच खेलेगी.(bbc.com/hindi)