मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

थल सेना प्रमुख ने यादव से की सौजन्य भेंट

थल सेना प्रमुख ने यादव से की सौजन्य भेंट

Fri, 18 Apr 2025 12:12:27 +0000

BJP नेता के बेटे के निकाह में चली गोली:इंदौर से आए मेहमान और पिस्टल मालिक टिंकू ठक्कर पर केस

खंडवा के जावर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता फाजिल पटेल के बेटे के निकाह समारोह में लापरवाही से चली गोली से एक मेहमान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी टिंकू ठक्कर के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। जावर टीआई जीपी वर्मा ने बताया कि घटना 14 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ग्राम पेठिया मछौड़ी रैय्यत में हुई। कार्यक्रम में मेहमान के रूप में आए इंदौर निवासी टिंकू उर्फ गिरीश ठक्कर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चल गई, जो फिरोज पिता मो. याकूब निवासी मदनी के दाहिने पैर में लगी। घायल फिरोज के अनुसार, टिंकू ने पहले दो बार हर्ष फायर किए और फिर लोडेड पिस्टल को कमर में खोस लिया। नाचते समय वह बार-बार पिस्टल को छू रहा था, इसी दौरान ट्रिगर पर हाथ लगने से गोली चल गई। पीछे खड़े फिरोज के पैर में गोली लग गई, जिसे डॉक्टरों ने आपरेशन कर निकाल दिया है। पुलिस ने घायल के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, घटनास्थल का निरीक्षण और गवाहों के कथन के आधार पर गुरुवार को टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिरोज का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। भाजपा नेता फाजिल पटेल के बेटे के निकाह के दौरान गोलियां चली थी। इसमें से एक गोली कार्यक्रम में आए मेहमान फिरोज के पैर में लग गई ​थी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और घायल के बयान के आधार पर पाया गया कि टिंकू ठक्कर ने लोडेड पिस्टल लापरवाही पूर्वक कमर में खोस रखी थी। नाचते समय अचानक गोली चल गई। जिससे फिरोज का जीवन संकट में पड़ गया था। इसीलिए टिंकू के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) के तहत केस दर्ज किया गया है। जावर टीआई जीपी वर्मा ने बताया 14 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ग्राम पेठिया मछौड़ी रैय्यत में रहने वाले बीजेपी नेता फाजिल पटेल के घर शादी समारोह में गोली चल गई ​थी। यह गोली कार्यक्रम में मेहमान के रूप में आए टिंकू उर्फ गिरीश ठक्कर पिता अमर सिंह निवासी इंदौर के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई थी। मेडिकल व बयान की रिपोर्ट पर केस टिंकू की पिस्टल से निकली गोली फिरोज पिता मो. याकूब निवासी मदनी के दाहिने पैर में गोली लगी थी। जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई। फिरोज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के कथन, घटना स्थल का निरीक्षण व गवाहों के अलावा मेडिक​ल रिपोर्ट के आधार पर टिंकू के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया है। आरोपी ने दो बार हर्ष फायर किए थे फिरोज ने बताया कि टिंकू ने दो बार पहले भी पिस्टल से हर्ष फायर किए थे। फिर लोडेड पिस्टल कमर में खोस ली। नाचते समय वह बार-बार पिस्टल को हाथ लगा रहा था। इसी दौरान ​ट्रिगर पर हाथ लगा और गोली चल गई। पीछे मैं खड़ा था। गोली सीधे मेरे पैर में धंस गई। आपरेशन कर डॉक्टर ने गोली निकाल दी है।

Fri, 18 Apr 2025 06:04:22 +0000

जैन समाज पर टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं को नोटिस:महानगर अध्यक्ष ने 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा; विधायक बोले- मेरा प्रतिनिधि नहीं

मंगलवार की रात सैकड़ों जैन समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए दो भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। ऐसे में भाजपा ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि समय पर संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। इधर, जैन समाज की तुलना रावण से किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक भी पहुंच गई है। जैन समाज ने दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, दोनों ही भाजपा नेताओं का कहना है कि वायरल हुई आवाज उनकी नहीं है। विधायक बोले- शैलेंद्र मेरे प्रतिनिधि नहीं भाजपा के उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिलाष पांडे के नाम पर शैलेंद्र सिंह खुद को विधायक प्रतिनिधि बता रहे थे। इस पर अब विधायक अभिलाष पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शैलेंद्र सिंह उनके विधायक प्रतिनिधि नहीं हैं और उन्होंने कभी उन्हें इस पद पर नियुक्त नहीं किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने आचार्य विद्यासागर मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। कारण बताओ नोटिस में लिखा, 3 दिन में जवाब दे नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और सामाजिक वर्गों से प्राप्त शिकायतों के अनुसार, आपके द्वारा आपसी वार्तालाप में समाज विशेष के संबंध में अपमानजनक एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जिसके कारण सामाजिक संगठनों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि यह आवाज आपकी है और आपने समाज विशेष का अपमान किया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। अतः आपको सूचित किया जाता है कि तीन दिवस के भीतर इस विषय पर स्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके इस कृत्य के लिए आपको पार्टी के दायित्वों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जा सकता है। निर्धारित समय में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी और आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।" बीजेपी नेताओं का ऑडियो वायरल होने पर हुआ था हंगामा जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने का ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि ये ऑडियो भाजपा के दो नेताओं का है। ऑडियो में जैन और मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है। साथ ही रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया है। पढ़िए ऑडियो में क्या है... बताया जा रहा है कि करीब 4 मिनट 40 सेकेंड का वायरल ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है। शैलेंद्र सिंह: जनरल में उसको कर देना और इसको कर देना उपाध्यक्ष में। जागृति शुक्ला: इसे रखना है, या नहीं। शैलेंद्र सिंह: इसकी जगह जितेश को कर देना। कोई पूछे तो कहना कि यह पान की दुकान चलाता है। कार्यक्रम में आएगा-जाएगा ही नहीं। आप देखना कि ये महामंत्री बने नहीं। (इसके बाद जैन समाज पर बात होने लगती है।) जागृति शुक्ला: जैसे हम लोग मुसलमानों के इतने पीछे पड़े कि आने वाले समय में ये पाकिस्तान के हो जाएं, चाहे जहां के हो जाएं। अब जैनियों को भी इधर बैठा देते हैं। शैलेंद्र सिंह: मैं जैन लोगों से बहुत चिढ़ता हूं। जैन और मुस्लिम एक हैं। जागृति शुक्ला:आने वाले समय में जब कल्कि अवतार आएगा, तो विपक्ष भी जो रावण बनकर खड़ा होगा, वह जैन समाज का होगा। दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में किसने क्या कहा... भाजपा अध्यक्ष बोले- जांच से पहले कुछ कहना ठीक नहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा- यह ऑडियो मेरे भी संज्ञान में आया है, लेकिन किसी पर आरोप लगाने से पहले उसकी जांच करवा ली जाए तो बेहतर होगा। हो सकता है कि यह आडियो फर्जी हो। पूरी खबर पढ़ें...

Fri, 18 Apr 2025 06:04:21 +0000

नशे में धुत युवक ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर:गर्भवती महिला सवार कार भी चपेट में, घायल ड्राइवर को कराया भर्ती, कार जब्त

इंदौर में गुरुवार देर रात शहर के पलासिया क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार कार ने बेकाबू होकर एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी युवक की कार जब्त कर ली है, हालांकि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पलासिया पुलिस के अनुसार, कार (HR26EH9003) को शुभम चौरसिया नाम का युवक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह नशे की हालत में था। पहले उसने एक कार को टक्कर मारी, फिर एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा और एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान एक कार में गर्भवती महिला सवार थी, जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। टक्कर के बाद वे तुरंत महिला को लेकर रवाना हो गए और घटनास्थल पर नहीं रुके। इधर, शुभम चौरसिया भी अपनी कार में घायल हो गया था। राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। देर रात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Fri, 18 Apr 2025 06:04:21 +0000

बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 1 की मौत:दूसरा गंभीर; भिंड में भांजे के अंतिम संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा

दतिया के पड़री रोड पर गुरुवार शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पंडोखर थाना क्षेत्र में हुई। हादसे में कुदारी गांव निवासी रमेश पटवा(58) और उनके समधी भगीरथ पटवा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रमेश पटवा को ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर ले जाते समय गोराघाट के पास रमेश की मौत हो गई। भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने भिंड गए थे जानकारी के अनुसार मृतक रमेश और उनके समधी भगीरथ भिंड के गोरा गांव से लौट रहे थे। वे वहां भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। पड़री रोड पर आम के बगीचे के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात ड्राइवर की तलाश जारी पंडोखर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर और चालक की तलाश कर रही है।

Fri, 18 Apr 2025 06:04:19 +0000

गुड फ्राइडे पर जबलपुर में निकली क्रूस यात्रा:होली ट्रिनिटी चर्च से शुरू होकर शहरभर से गुजरी यात्रा, ईसाइयों ने की प्रार्थना

जबलपुर के चर्चों में आज गुड फ्राइडे परंपरागत रूप से मनाया गया। यह दिन प्रार्थना, तपस्या और उपवास का माना जाता है। सवा दो हजार साल पहले इसी दिन यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। गुड फ्राइडे का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'वे ऑफ द क्रॉस' के तहत दुखमयी क्रूस यात्रा निकाली गई। यह यात्रा होली ट्रिनिटी चर्च से शुरू हुई। यात्रा रसल चौक, नोदरा ब्रिज, तीन पत्ती और पुराना बस स्टैंड होते हुए भंवरताल गार्डन स्थित होली ट्रिनिटी चर्च में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल ईसाई समाज के लोगों ने पूरे मार्ग में यीशु का स्तुति-गान किया। चर्च में ईसा मसीह के साथ हुए विश्वासघात, उनकी गिरफ्तारी, मुकदमे और सूली पर चढ़ाए जाने की कथाएं सुनाई गईं। ईसाई समुदाय के अनुसार, प्रभु ईसा मसीह ने लोगों के पाप मिटाने के लिए अपना बलिदान दिया था। इस दिन को 'गुड' इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसाइयों के लिए इसका विशेष धार्मिक महत्व है। वे मानते हैं कि सूली पर यीशु की मृत्यु मानवता के पापों के लिए अंतिम बलिदान थी। यह बलिदान प्रेम और मुक्ति का प्रतीक है। यह शुक्रवार ईस्टर पर यीशु के पुनरागमन का संकेत भी है, जो ईसाई धर्म में सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

Fri, 18 Apr 2025 06:04:17 +0000

सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा

Thu, 17 Apr 2025 10:34:03 +0000

प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई एसयूवी:बोलेरो के परखच्चे उड़े, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब एक बजे झांसी मंडल के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार कर रही बोलेरो से टकरा गई। इंजन से टकराने से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे से कुछ देर पहले कार सवार लोग ट्रेन को आता देख उससे बाहर आ गए थे। हादसे की जानकारी लगते ही आरपीएफ व जीआरपीकर्मी भी पहुंच गए। थोड़ी देर में रेल अफसर भी पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह क्षतिग्रस्त बोलरो को पटरी से हटाया जा सका। इस घटना से ट्रेन करीब पैंतीस मिनट प्रभावित रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बीती रात करीब एक बजे ट्रेन जैसे ही मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास (किलोमीटर नंबर 1163/2) पहुंची, उसी समय बोलेरो गाड़ी पटरी पार करने के दौरान फंस गई। लोको पायलट ने यह देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन, तब तक बोलेरो बुंदेलखंड एक्सप्रेस के इंजन की चपेट में आ गई। बाल बाल बचा हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस के इंजन के कार से टकराने से यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के खड़े होने पर यात्री नीचे उतर आए। हादसे के बाद बोलरो सवार वहां नहीं मिले। जीआरपी कर्मी उनकी तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कार में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

Thu, 17 Apr 2025 07:04:59 +0000

नीमच में जैन गुरु पर हुए हमले का विरोध:सतना में समाज के लोगों ने निकाला मौन जुलूस; साधु-संतों की सुरक्षा की मांग की

सतना में जैन समाज ने गुरुवार को मौन जुलूस निकालकर नीमच में जैन गुरु पर हुए हमले का विरोध किया। समाज के लोग गांधी चौक में एकत्रित हुए। वे जयस्तंभ चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया को ज्ञापन दिया गया। जैन समाज के लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से असामाजिक तत्व देश के विभिन्न क्षेत्रों में जैन संत-सतियों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैन संत अहिंसा के पुजारी हैं। सभी राज्यों में लागू हो महाराष्ट्र जैसा साधु सुरक्षा कानून जैन समाज ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने साधु-संतों की सुरक्षा के लिए एक अधिनियम जारी किया है। इस अधिनियम के तहत स्थानीय पुलिस प्रशासन को साधु-संतों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। समाज ने मांग की है कि सभी राज्यों में भी ऐसा ही प्रावधान बनाया जाए। साथ ही साधु-संतों की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।

Thu, 17 Apr 2025 07:04:58 +0000

रायसेन में शादी में चले चाकू, 14 लोग घायल:बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ विवाद; 10 पर केस दर्ज

रायसेन के भोपाल रोड स्थित मिलन गार्डन में बुधवार रात एक शादी समारोह में हिंसक झड़प हो गई। बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में चाकूबाजी होने लगी। थाना कोतवाली की जानकारी के अनुसार, अब्दुल गुफरान पक्ष से आठ लोग और सलीम खान पक्ष से पांच लोग घायल हुए। कुल 14 लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी गई। अब्दुल गुफरान पक्ष से मुसेफ अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने सलीम खान की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें अब्दुल गुफरान, मोहम्मद यूसुफ, अतहर खान, शेख मसूद और अब्दुल फैजान शामिल हैं। दूसरे पक्ष से भी पांच लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। घटना में भोपाल और रायसेन के युवकों के बीच जमकर चाकू चले थे।

Thu, 17 Apr 2025 07:04:58 +0000