भोपाल में बना सबसे बड़ा फ्लाई ओवर डॉ. आंबेडकर के नाम पर... शहरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति
भोपाल में बना सबसे बड़ा फ्लाई ओवर डॉ. आंबेडकर के नाम पर... शहरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति
Thu, 23 Jan 2025 10:13:04 +0000
भिंड में बंदूक के दम पर रेत का अवैध परिवहन:लहार में डिलीवरी को लेकर विवाद, दो पक्षों में तनातनी; वीडियो वायरल
भिंड के लहार में रेत के परिवहन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों में जमकर विवाद और कहासुनी हुई। इस दौरान एक युवक बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गया। यह मामला बुधवार रात करीब 11 बजे का है। हालांकि, इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंदूक के दम पर रेत का परिवहन लहार क्षेत्र में एक साल पहले बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा ने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई अवैध काम नहीं होगा। इसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरती थी। लेकिन, इसके बाद कुछ रेत माफिया फिर से क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंगई दिखाने के लिए वे लाइसेंसी बंदूक लेकर चलते हैं। यह था मामला प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लहार में बुधवार रात एक रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर पहुंचा और उसने 15 हजार रुपए में रेत की ट्रॉली (करीब तीन घनमीटर) बेची। इसी दौरान, उसी वार्ड में रहने वाले एक अन्य रेत माफिया को इसकी जानकारी मिली, वह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं चलने पर विरोध करने लगा। जब उसे पता चला कि पहले ही वहां रेत बेची जा चुकी है, तो वह भड़क गया और विवाद करने लगा। विवाद बढ़ते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, इस दौरान रेत बेचने वाला व्यक्ति अपनी दबंगई दिखाने के लिए बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गया। मामला बढ़ता देख मोहल्लेवासियों ने हस्तक्षेप कर दोनों में समझौता कराया। यह विवाद रात में करीब एक घंटे तक चला। लहार कस्बे में सबसे महंगी रेत ट्रॉली स्थानीय लोगों ने बताया कि लहार में पिछले एक साल से रेत का कारोबार बंद था, जिससे निर्माण कार्य रुके हुए थे। इसके बाद अब जरूरत के अनुसार लोग महंगे दामों पर रेत खरीद रहे हैं। लाेगों ने बताया कि लहार में बिना रॉयल्टी की अवैध रेत ट्रॉली (3 घनमीटर) 15 हजार रुपए में बेची जा रही है। वहीं, भिंड में यही रेत 7-8 हजार रुपए, रौन और मिहोना कस्बे में 5-6 हजार रुपए और असवार क्षेत्र में सेंवढ़ा (दतिया) जिले से रॉयल्टी सहित लाई गई रेत 5-6 हजार रुपए में मिल रही है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रेत के अवैध परिवहन पर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। वे लगातार छापेमारी कर रहे हैं। दैनिक भास्कर से चर्चा में उन्होंने कहा-ṁ हम संगठित होकर रेत के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पूरी निगरानी कर रहे हैं। खदानों पर अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई हो रही है। अगर अवैध परिवहन किया जाता है, तो हम उसे पकड़ते हैं। माफिया अगर बंदूक लेकर चल रहे हैं, तो ऐसे लाइसेंसधारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की जांच जारी वहीं, लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि रेत ट्रॉली को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और बंदूकधारी व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
Thu, 23 Jan 2025 05:59:45 +0000
दतिया में कम हुआ सर्दी का असर:अभी हल्की ठंड का अहसास, 48 घंटे बाद 2-3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
दतिया में इस साल सर्दी का असर पिछले सालों की तुलना में काफी कम दिखाई दे रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसके कारण हवाओं का रुख दक्षिणी और पश्चिमी हो गया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रवाह रुका हुआ है। जिसके कारण जिले में रात का तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 48 घंटों में जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा, अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्तमान मौसम स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की संभावना कम है।
Thu, 23 Jan 2025 05:59:45 +0000
24 घंटे में 1 डिग्री गिरा मंदसौर का पारा:25 जनवरी से बदलेगा हवा का रुख, तापमान में आएगी 3 डिग्री तक गिरावट
मंदसौर जिले में पिछले 24 घंटों में जिले में दिन के तापमान में 1 डिग्री तक की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारों के अनुसार 25 जनवरी से फिर तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कि गिरावट आ सकती है। वर्तमान में दो सिस्टम की एक्टिविटी से हवाओं का रुख दक्षिण पूर्वी बना हुआ है उत्तरी हवाओं के चलने से ठंड बढ़ेगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की भी एक्टिविटी है। इस वजह से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। अगले 2 दिन में हवा का रुख उत्तरी हो जाएगा। इससे जिला एक बार फिर ठंडी हवा की चपेट में आएगा और दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। जेट स्ट्रीम हवा चल रही, पर असर कम पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं, लेकिन प्रदेश में इसका असर कम है। जेट स्ट्रीम हवाएं जमीन से 12.6 किमी की ऊंचाई पर चलती हैं। बुधवार को जेट स्ट्रीम 268 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। मौसम विभाग के अनुसार, जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार कम होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
Thu, 23 Jan 2025 05:59:45 +0000
दिग्गजों के दखल से उलझी जिलाध्यक्ष की घोषणा:केन्द्रीय नेतृत्व नाराज; बीएल संतोष ने दी थी 16 जनवरी तक डेडलाइन
बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों और अभियानों को सबसे पहले पूरा करने में मध्य प्रदेश अव्वल रहा है, लेकिन संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों का चुनाव कराने में हुई देरी और खींचतान से केन्द्रीय नेतृत्व नाराज है। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 14 जनवरी को ट्वीट कर मप्र के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को बधाई दी थी। संतोष ने ट्वीट में लिखा था कि अगले दो दिनों में मप्र के सभी 62 जिला अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे। हालांकि, दो दिन की डेडलाइन के बावजूद अब तक पांच जिला अध्यक्षों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व मप्र के नेताओं से नाराज है। 50% जिलों के चुनाव के बाद शुरू हो सकती है प्रक्रिया जिला अध्यक्षों की घोषणा में देरी को लेकर बीजेपी के संगठन चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि संगठन चुनाव की नियमावली के अनुसार राज्य के 50% जिलों का निर्वाचन पूरा होने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। मध्य प्रदेश ने 62 में से 57 जिलों के चुनाव पूरे कर लिए हैं, यानी 92% जिलों के चुनाव हो चुके हैं, और बाकी पांच जिलों के चुनाव भी जल्द हो जाएंगे। दिग्गजों के दखल से अटकी जिला अध्यक्षों की घोषणा इंदौर शहर और ग्रामीण, नरसिंहपुर, निवाड़ी और छिंदवाड़ा जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा दिग्गजों के दखल के कारण अटकी हुई है। इंदौर के दोनों जिलों में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने करीबी उम्मीदवारों को अध्यक्ष बनवाने पर अड़े हुए हैं। विजयवर्गीय चाहते हैं कि इंदौर ग्रामीण में चिंटू वर्मा को फिर से अध्यक्ष बनाया जाए, जबकि शहर में विधायक रमेश मेंदोला अपने करीबी सुमित मिश्रा को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर ग्रामीण में अपने करीबी अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाने के लिए सिंधिया के जरिए दबाव बना रहे हैं। नरसिंहपुर में दो मंत्रियों के बीच विवाद नरसिंहपुर में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बीच जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर विवाद है। प्रहलाद पटेल चाहते थे कि उनके छोटे भाई जालम सिंह पटेल को जिला अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन संगठन की सहमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने महिला कोटे से बीना ओसवाल का नाम आगे बढ़ाया, जो जैन समाज से आती हैं। वहीं, परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह लोधी समाज के नेता ठाकुर राजीव सिंह पटेल को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। निवाड़ी में बदले समीकरण, जिला अध्यक्ष के लिए नए दावेदार उभरे निवाड़ी जिले में जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक के भाई गणेशी लाल नायक के नाम पर पहले सहमति बन गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक डॉ. शिशुपाल यादव का नाम आगे बढ़ाया। हालांकि, शिशुपाल के नाम पर संगठन सहमत नहीं हो पाया। अब निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने अपने करीबी संजय नकीब का नाम आगे बढ़ाया है। बुधवार को निवाड़ी विधायक अनिल जैन और पृथ्वीपुर के पूर्व विधायक डॉ. शिशुपाल यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। अब सत्ता और संगठन के बीच निवाड़ी में जिला अध्यक्ष के नाम पर एक राय बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान निवाड़ी जिले के दावेदारों के खिलाफ कई शिकायतें भी संगठन तक पहुंची हैं। एक खेमे ने गणेशी को टीकमगढ़ जिले का निवासी बताया, तो दूसरे खेमे ने शिशुपाल को यूपी का निवासी बताकर शिकायत की। वर्तमान में जो दावेदार रेस में शामिल हुए हैं, उनके 2021 में पार्टी से निष्कासन के पत्र भी संगठन तक पहुंचे हैं। छिंदवाड़ा में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष को जारी रखने पर मंथन छिंदवाड़ा में बंटी साहू के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद शेषराव यादव को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाया गया था। अब, सांसद बंटी साहू शेषराव की जगह नया जिला अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वहीं, शेषराव यादव को रिपीट करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा है। शेषराव यादव की पत्नी और सागर सांसद लता वानखेड़े सगी बहनें हैं, जिसके कारण सागर सांसद भी अपने बहनोई को रिपीट कराने के प्रयास में लगीं हैं। संगठन भी छिंदवाड़ा में नया चेहरा नियुक्त करने के मूड में नजर आ रहा है। बंटी साहू के विरोध के कारण पांढुर्णा में भी वैशाली महाले की जगह संदीप मोहोड को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। छिंदवाड़ा में शेषराव यादव के साथ टीकाराम चंद्रवंशी का नाम भी जिला अध्यक्ष के लिए रेस में आगे चल रहा है।
Thu, 23 Jan 2025 05:59:44 +0000
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण:कलेक्टर ने नर्मदा जयंती समेत 6 स्थानीय अवकाश भी किए घोषित
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दो दिन पहले कलेक्टर ने इस संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली है। कार्यक्रम गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम पर होना तय हुआ है। परेड को लेकर पुलिस बल, एनसीसी आदि ने रिहर्सल भी शुरू कर दी है। परेड की सलामी व ध्वजारोहण जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी करेंगे। इधर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने साल 2025 में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें जिले के 6 प्रमुख त्योहार और उत्सव पर अवकाश घोषित किया है। जैसे कि 4 फरवरी को नर्मदा जयंती, 19 मार्च को रंगपंचमी, 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा, 29 जुलाई को नागपंचमी, 3 सितंबर को डोल ग्यारस तथा 1 अक्टूबर को अष्टमी-महानवमी को शामिल किया गया है।
Thu, 23 Jan 2025 05:59:43 +0000
हरदा में 2 दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर:23 जनवरी को आदर्श कॉलेज में लगेगा; महिला आवेदकों के लिए निशुल्क कैम्प
हरदा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत 2 दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाए गए हैं। बुधवार को ये जिला परिवहन कार्यालय में रखा गया है। 23 जनवरी को आदर्श कॉलेज में ये शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। आरटीओ राकेश अहाके ने बताया कि शिविर में महिला आवेदकों को मध्य प्रदेश सरकार की योजना के तहत निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिए जाएंगे, जबकि पुरुष आवेदकों को निर्धारित सरकारी शुल्क जमा करना होगा। 18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी नागरिक इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। ये दस्तावेज अनिवार्य हैं- लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध होगा लाइसेंस प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया है कि सभी आवेदकों को सुविधाजनक तरीके से लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदकों को ये ध्यान रखना होगा कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज सही और अद्यतन स्थिति में लेकर आएं।
Wed, 22 Jan 2025 07:39:48 +0000
खुदखुशी से पहले लिखा 14 पन्ने का सुसाइड नोट:घर से अलग रहने दबाव बनाती थी पत्नी; राजस्थान पुलिस ने FIR से नाम हटाने मांगे 50 हजार
इंदौर के बाणगंगा में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर और कैफे संचालक नितिन(28) पुत्र बाबूलाल पडियार, निवासी यादव नंद नगर ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। फांसी लगाने से पहले उसने 14 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने लव मैरिज से लेकर सुसाइड होने तक की दर्दभरी कहानी बयां की है। सुसाइड नोट में नितिन ने पत्नी, सास और दो सालियों को मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने आरोप लगाया कि सास ने कभी हमारी शादी को स्वीकार नहीं किया। पत्नी को घर से अलग रहने के लिए भड़काया। यह विवाद 2019 में हुई शादी के छह महीने बाद ही शुरू हो गया था। बेटा होने के बाद दबाव डालकर पत्नी को जून 2023 में अपने पास बुला लिया और फिर आने ही नहीं दिया। कहा कि मेरी सास हमेशा चाहती थी कि मैं और मेरी पत्नी हर्षा अपने परिवार से दूर अलग से घर लेकर रहें। नितिन ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि मेरी सास मुझे पसंद नहीं करती थी, इस वजह से मैं पत्नी को लेने अपने ससुराल भी नहीं जा सकता था। इस दौरान शुरू के छह महीने तो हमारे बीच सामान्य बातचीत चली। लेकिन बात बिगड़ी तो फरवरी 2024 में पत्नी हर्षा ने नितिन, बड़े भाई सूरज और मां पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। हर्षा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उससे दहेज मांगा जाता था। नितिन ने आरोप लगाया कि हर्षा ने समझौते के बदले मुझसे 20 लाख रुपए मांगे। ताकि इस पैसे से वह इंदौर में अलग से घर ले सके और पति नितिन के साथ अलग से रहे। पढ़िए 14 पेज के सुसाइड नोट की शब्दश: पूरी कहानी... मैं नितिन पड़ियार आत्महत्या कर रहा हूं। क्योंकि मेरी पत्नी हर्षा शर्मा ने मुझे और मेरी पूरी फैमिली को झूठे केसों में फंसाकर परेशान कर दिया है। मैंने अगस्त 2019 में हर्षा शर्मा से लव मैरिज की थी। हमारी शादी के लिए हम दोनों की फैमिली राजी नहीं थी। इसलिए हमने भागकर शादी कर ली। और हम घर से अलग किराए के मकान में रहने लगे। शादी के दो महीने बाद मेरी फैमिली ने हमें घर बुला लिया और मेरी पत्नी को भी अपना लिया। क्योंकि मेरी मम्मी मेरे बिना नहीं रह पा रही थी। और उन्हें मेरी पत्नी हर्षा की चिंता थी कि वो भी अपना घर छोड़कर आई है। तब हर्षा खुशी-खुशी हमारे घर आ गई। इसके बाद मेरे घर वालों ने हमारी शादी की और हमारे रिश्ते को समाज के सामने बताया। और रिसेप्शन भी किया। हम सब खुशी-खुशी रह रहे थे। हालांकि मेरी पत्नी की मम्मी सीता शर्मा इस शादी के लिए कभी राजी नहीं हुई। इसलिए उन्होंने कभी भी मुझे अपना दामाद स्वीकार नहीं किया। मां, भैया-भाभी और भतीजों के लिए लिखा इमोशनल लेटर This for only Mummy मम्मी सुनो। मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं आउंगा। वापस आउंगा। तुम्हारा बेटा बनके। मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा है। इन सबका हाथ है। इन्होंने बहुत डराया और ब्लैकमेल किया है मुझे। मम्मी! मम्मी पहले तो I am Sorry। हर चीज के लिए क्योंकि मैंने तुमको बहुत रुलाया है। तुम दुनिया की सबसे प्यारी मां हो। तुमने जो किया है ना मेरे लिए उसका कर्ज लेके जा रहा हूं। मैं अगले जन्म में आकर चुकाउंगा। मैं भगवान से जाके बोलूंगा कि अगले जन्म में भी तुम मेरी मां रहो। मुझे वापस तुम्हारा ही बेटा बनना है, मम्मी। भैया! भैया, तुझे मैं कभी बोल नहीं पाया। तू मेरा सबकुछ है। तू रहता है तो हिम्मत रहती है। तुझसे मैंने बहुत लड़ाई की। बिना मतलब के तूने हमेशा मुझे माफ किया। तू दुनिया का सबसे अच्छा भाई है। तू हमेशा मम्मी का ध्यान रखना। और आखिरी बात जो मैं कभी बोल नहीं पाया तुझसे - I Love you... भाभी! भाभी मैं तुमसे भी माफी मांगता हूं। हर्षा के लिए मैंने तुमसे भी गलत बात की। तुमसे विनती है कि कभी भैया और मम्मी को दुखी मत होने देना। अनिरुद्ध-अक्षत! (भतीजे) तुम दोनों के बारे में लिखूंगा तो लिखते-लिखते पूरी रात खतम हो जाएगी। तुम दोनों जान हो हम सबकी। एंड चाचू लव अ लॉट बोथ ऑफ यू। और प्लीज दोनों में से कोई भी मेरी तरह मत बनना। मुझे पता है तुम दोनों मेरे जैसा बनना चाहते हो। लेकिन मत बनना। दोनों पापा जैसा बनना। तुम दोनों को कसम है चाचू की। महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रहीं, एग्रीमेंट बनाकर शादी करें मैं नितिन पड़ियार भारत सरकार से ये विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें। क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे। भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें। और यदि किसी को भी ये समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाएं और समझ न आए तो खुद की बारी का इंतजार करें। जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, पत्नी के कहने पर उन्हीं से लड़ता रहा हर्षा के कहने पर मैंने परिवार में मां और भाई को भी गलत बोला। फिर अलग होकर मैं उसी घर में ऊपर रहने लगा। जहां मेरे परिवार वालों की कोई दखल अंदाजी नहीं थी। उसके कुछ दिनों बाद हर्षा ने सुबह 10 से 11 बजे उठना शुरू किया। मैं सुबह 10.30 बजे जॉब पर भूखा ही जाता था। कई बार मेरी भाभी ने खाना खिलाया। इस बार पर मां ने हर्षा को समझाया तो उसने लड़ाई की। कुछ दिन बाद हर्षा प्रेग्नेंट हो गई। उसने यह बात मम्मी को बताई। मम्मी ने कह दिया कि नितिन की औलाद से हमें कोई रिश्ता नहीं रखना। हर्षा इस बात पर बहुत रोई। पत्नी की जिद थी गोद भराई हो, उसकी मां नहीं आई तो मेरे भतीजों से कराई रस्म फिर हर्षा की प्रेग्नेंसी के 6 महीने पूरे होने के बाद हमने गोद भराई का सोचा। लेकिन हर्षा की मम्मी नहीं मानी। लेकिन हर्षा की इच्छा होने पर हमने गोद भराई की रस्म मेरे भतीजे अनिरुद्ध से करवाई। कुछ दिन बाद हमारे यहां बेटे ने जन्म लिया। तब भी हर्षा की मम्मी उसे देखने नहीं आई। लेकिन मेरी मम्मी ने उसका पूरे समय ध्यान रखा। बेटा होने के बाद मायके जाते ही अ
Wed, 22 Jan 2025 07:39:47 +0000
बिजली चोरी की जांच के दौरान किसान ने दी धमकी:कुरई में बिना कनेक्शन मोटर चलाने पर कार्रवाई, किसान ने कुएं में कूदकर विरोध किया
सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के दौरान एक मामला सामने आया। बिजली विभाग की टीम जब बहेदावाद गांव में जांच के लिए पहुंची, तो एक किसान ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कुएं में छलांग लगा दी। कुरई क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर कुमरे ने बताया कि टीम किसान पूरन सिंह मर्सकोले के खेत पर पहुंची थी। जांच में पाया गया कि किसान बिना बिजली कनेक्शन के दो एचपी की मोटर पंप चला रहा था। जब टीम ने चोरी का प्रकरण बनाते हुए मोटर पंप जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, तो पूरन सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया। वीडियो हुआ वायरल घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरन सिंह आत्महत्या की धमकी देते हुए दिख रहा है। इसके बाद वह खेत में करीब दस फीट गहरे कुएं में कूद गया। हालांकि, बिजली विभाग की टीम ने मोटर पंप जब्त नहीं करने का आश्वासन देकर उसे कुएं से बाहर निकलवाया।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि पूरन सिंह का यह कदम केवल टीम को डराने और कार्रवाई से बचने की कोशिश थी। विभाग ने उसके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही, कुरई थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
Wed, 22 Jan 2025 07:39:47 +0000
नर्मदापुरम में रात के तापमान में 2.4 डिग्री का उछाल:3 दिन से दोपहर में पड़ रही तेज धूप, अगले 48 घंटों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
नर्मदापुरम जिले कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। तीन दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। दिन और रात दोनों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं दोपहर में चिलचिलाती धूप पड़ रही है। जिले में अगले 48 घंटों तक रात के न्यूनतम तापमान में बढ़त बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में अगले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। पाकिस्तान की ओर से बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों में राजस्थान की ओर ऊपरी हवाओं का चक्रवात निर्मित होने के कारण इसका प्रभाव नर्मदापुरम जिले व प्रदेश के अन्य हिस्सों में पड़ सकता है। बुधवार को रात का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को 14 डिग्री दर्ज हुआ था। 24 घंटे में 2.4 डिग्री रात का तापमान बढ़ा है। इसी प्रकार हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1.4 डिग्री तापमान घटा है। यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज हुआ। दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई। नर्मदापुरम में मंगलवार को दिन का तापमान 29.2 डिग्री और पचमढ़ी में 25.2डिग्री दर्ज हुआ था। बुधवार को भी इसी प्रकार मौसम बना हुआ है।
Wed, 22 Jan 2025 07:39:46 +0000