पनीर की सब्जी खाने से परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 8 अस्पताल में

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 12 फरवरी। जिला के मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में छट्टी कार्यक्रम के दौरान बने पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 8 से अधिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को बुधवार, 12 फरवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, हंगवा गांव के एक परिवार में हाल ही में बच्चे का जन्म हुआ था, जिसकी छट्टी कार्यक्रम सोमवार को आयोजित की गई थी। इस दौरान कोण्डागांव से पनीर लाकर सब्जी बनाई गई, जिसे परिवार, रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों को परोसा गया। भोज में शामिल अधिकांश लोगों की तबीयत मंगलवार रात से बिगडऩे लगी। बुधवार दोपहर तक अशिका कोर्राम (40), सांविकी कोर्राम (34), हांता कोर्राम (38), सोनाई कोर्राम (5), रायबत्ती कोर्राम (9), सोरिका कोर्राम (6), मर्शिला कोर्राम (12) और पुजा कोर्राम (9) की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, गांव में भी कई अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मर्दापाल के हंगवा गांव में जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी प्रभावितों का इलाज जारी है और अधिकांश की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि पनीर खराब होने या दूषित होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई होगी।

पनीर की सब्जी खाने से परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 8 अस्पताल में
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 12 फरवरी। जिला के मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में छट्टी कार्यक्रम के दौरान बने पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 8 से अधिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को बुधवार, 12 फरवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, हंगवा गांव के एक परिवार में हाल ही में बच्चे का जन्म हुआ था, जिसकी छट्टी कार्यक्रम सोमवार को आयोजित की गई थी। इस दौरान कोण्डागांव से पनीर लाकर सब्जी बनाई गई, जिसे परिवार, रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों को परोसा गया। भोज में शामिल अधिकांश लोगों की तबीयत मंगलवार रात से बिगडऩे लगी। बुधवार दोपहर तक अशिका कोर्राम (40), सांविकी कोर्राम (34), हांता कोर्राम (38), सोनाई कोर्राम (5), रायबत्ती कोर्राम (9), सोरिका कोर्राम (6), मर्शिला कोर्राम (12) और पुजा कोर्राम (9) की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, गांव में भी कई अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मर्दापाल के हंगवा गांव में जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी प्रभावितों का इलाज जारी है और अधिकांश की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि पनीर खराब होने या दूषित होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई होगी।