कांग्रेस सरकार में सूखा था विजयपुर, भाजपा ने बनाया हरा-भरा : शर्मा
कांग्रेस सरकार में सूखा था विजयपुर, भाजपा ने बनाया हरा-भरा : शर्मा
विजयपुर (श्योपुर) । मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि विजयपुर की पहचान कभी सूखे क्षेत्र के रूप में होती थी, लेकिन अब इसकी पहचान हरे-भरे एवं विकास की राह पर कदम बढ़ा रहे क्षेत्र के रूप में होती है। श्री शर्मा विजयपुर में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हर घर में हैं।