अवैध कब्जा हटाने वार्डवासियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की शिकायत छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 5 दिसंबर। नगर के वार्ड क्रमाक 10 के वार्डवासियों ने अवैध कब्जा और अतिक्रमण किये जाने के विरोध में शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं वार्डवासियों ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से कर कार्यवाही की मांग की हैं। वार्ड क्रमांक 10 के वार्डवासियों ने शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा अवैध तरीके से दो मकान बनाकर कब्जा किया गया है। जिसे हटाने के लिए कई बार नगर पालिका परिषद पहुंचकर शिकायत दर्ज किया गया था, लेकिन नगर पालिका परिषद ने अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने में अब तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब अवैध कब्जा हटाने को लेकर वार्ड क्रमांक 10 के मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मुन्ना उरसा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ शिकायत की है। श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड चट्टानपारा के वार्ड वासियों ने बताया कि वर्ष 2019 को सामुदायिक भवन के पास आंगनबाड़ी भवन के लिए को भूमि आरक्षित किया गया था, लेकिन उस भूमि पर शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर रखा है।वार्ड वासियों ने बताया कि शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा नगर के वार्ड क्रमाक 08 में दो मकान बनाकर रखा है वहीं दूसरे मकान को भाडे में भी दे रखा है। वार्डवासियों ने बताया कि शिक्षक द्वारा दीपावली अवकाश के मध्य सामुदायिक भवन के पृष्ठ भूमि में तोडफोड किये गये अवैध मकान पर दोबारा अवैध कब्जा किया गया है। मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मुन्ना उरसा ने बताया,कि अवैध कब्जा लेकर वार्डवासियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई है। मुन्ना उरसा ने बताया कि बार - बार शिकायत बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन प्रशासन इसे संज्ञान में लें और अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान राजू पुनेम, रामप्रसाद मरकाम, कमलू ताती, जुम्मुक उरसा,सुनील झाडी, केजी विजय, नरसा पुलसे, शन्नू हेमला, मुकेश दुर्गम, पापैया जुमार, जुमडे शंकर, राधा के जी,प्रकाश जागर,लच्छींदर हेमला,बुधराम हेमला,बाबू अंगनपल्ली,बोनी पुलसे,मंगलू मंडावी के अलावा धर्मेंद्र साहुं मौजूद रहे।

अवैध कब्जा हटाने वार्डवासियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की शिकायत छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 5 दिसंबर। नगर के वार्ड क्रमाक 10 के वार्डवासियों ने अवैध कब्जा और अतिक्रमण किये जाने के विरोध में शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं वार्डवासियों ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से कर कार्यवाही की मांग की हैं। वार्ड क्रमांक 10 के वार्डवासियों ने शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा अवैध तरीके से दो मकान बनाकर कब्जा किया गया है। जिसे हटाने के लिए कई बार नगर पालिका परिषद पहुंचकर शिकायत दर्ज किया गया था, लेकिन नगर पालिका परिषद ने अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने में अब तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब अवैध कब्जा हटाने को लेकर वार्ड क्रमांक 10 के मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मुन्ना उरसा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ शिकायत की है। श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड चट्टानपारा के वार्ड वासियों ने बताया कि वर्ष 2019 को सामुदायिक भवन के पास आंगनबाड़ी भवन के लिए को भूमि आरक्षित किया गया था, लेकिन उस भूमि पर शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर रखा है।वार्ड वासियों ने बताया कि शिक्षक मोहन तोगर के द्वारा नगर के वार्ड क्रमाक 08 में दो मकान बनाकर रखा है वहीं दूसरे मकान को भाडे में भी दे रखा है। वार्डवासियों ने बताया कि शिक्षक द्वारा दीपावली अवकाश के मध्य सामुदायिक भवन के पृष्ठ भूमि में तोडफोड किये गये अवैध मकान पर दोबारा अवैध कब्जा किया गया है। मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मुन्ना उरसा ने बताया,कि अवैध कब्जा लेकर वार्डवासियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई है। मुन्ना उरसा ने बताया कि बार - बार शिकायत बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन प्रशासन इसे संज्ञान में लें और अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान राजू पुनेम, रामप्रसाद मरकाम, कमलू ताती, जुम्मुक उरसा,सुनील झाडी, केजी विजय, नरसा पुलसे, शन्नू हेमला, मुकेश दुर्गम, पापैया जुमार, जुमडे शंकर, राधा के जी,प्रकाश जागर,लच्छींदर हेमला,बुधराम हेमला,बाबू अंगनपल्ली,बोनी पुलसे,मंगलू मंडावी के अलावा धर्मेंद्र साहुं मौजूद रहे।