आगर मालवा में 40 दिन के फागोत्सव का हुआ समापन:अस्तल मंदिर में हुआ भजन-कीर्तन, शुजालपुर से आए बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति
आगर मालवा में 40 दिन के फागोत्सव का हुआ समापन:अस्तल मंदिर में हुआ भजन-कीर्तन, शुजालपुर से आए बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति
आगर मालवा के अस्तल मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद की ओर से हुए 40 दिवसीय फाग उत्सव का शनिवार रात को समापन हुआ। भागवताचार्य आशीष शर्मा और गायक संजय की टीम ने देर रात तक भजनों और रसिया गान की प्रस्तुति दी। शुजालपुर से आए बाल कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आशीष शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि फागोत्सव में प्रभु की भक्ति और कृपा का रंग बरसता है। रसिया गान के दौरान बाल कलाकार और भक्तजन भी नृत्य में शामिल हुए। परिषद के सचिव प्रमोद जोशी ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय वैष्णव परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी में नव नियुक्त सदस्य प्रदीप मेठी का विशेष सम्मान किया गया। परिषद के अध्यक्ष रमेश अटल, युवा परिषद अध्यक्ष पंकज अटल और महिला परिषद अध्यक्ष दीपाली पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदीप मेठी को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
आगर मालवा के अस्तल मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद की ओर से हुए 40 दिवसीय फाग उत्सव का शनिवार रात को समापन हुआ। भागवताचार्य आशीष शर्मा और गायक संजय की टीम ने देर रात तक भजनों और रसिया गान की प्रस्तुति दी। शुजालपुर से आए बाल कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आशीष शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि फागोत्सव में प्रभु की भक्ति और कृपा का रंग बरसता है। रसिया गान के दौरान बाल कलाकार और भक्तजन भी नृत्य में शामिल हुए। परिषद के सचिव प्रमोद जोशी ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय वैष्णव परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी में नव नियुक्त सदस्य प्रदीप मेठी का विशेष सम्मान किया गया। परिषद के अध्यक्ष रमेश अटल, युवा परिषद अध्यक्ष पंकज अटल और महिला परिषद अध्यक्ष दीपाली पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदीप मेठी को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।