छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी। सुरक्षाबल के जवानों ने नैनपाल के जंगल के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना व डीआरजी की संयुक्त पार्टी हिरमागुंडा, मल्लूर, व नैनपाल की तरफ सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान नैनपाल के जंगल से 3 संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकते-छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ करने पर अपना नाम सन्नू पोटाम कोरचोली पटेलपारा, राजू पोटाम कोरचोली पटेलपारा व सुकराम उईका उर्फ हेमा उर्फ रमेश कमकानार तेलगापारा बताया।
पकड़े गए नक्सलियों की तलाशी में उनके पास रखे थैला में 1 तीन किलो का टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज व पटाखा बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी। सुरक्षाबल के जवानों ने नैनपाल के जंगल के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना व डीआरजी की संयुक्त पार्टी हिरमागुंडा, मल्लूर, व नैनपाल की तरफ सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान नैनपाल के जंगल से 3 संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकते-छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ करने पर अपना नाम सन्नू पोटाम कोरचोली पटेलपारा, राजू पोटाम कोरचोली पटेलपारा व सुकराम उईका उर्फ हेमा उर्फ रमेश कमकानार तेलगापारा बताया।
पकड़े गए नक्सलियों की तलाशी में उनके पास रखे थैला में 1 तीन किलो का टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज व पटाखा बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।