सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर में रायपुर जीता, जशपुर पीछे, कोरिया आगे
सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर में रायपुर जीता, जशपुर पीछे, कोरिया आगे
रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 13-15 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि रायगढ ने अपनी पहली पारी में 90.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाये। रायगढ की ओर से विकास द्विवेदी ने 104 रन तथा आदर्ष प्रकाष वर्मा ने 67 रनों का योगदान दिया। वहीं जषपुर की ओर से अवधेष कुमार जायवाल ने 5 विकेट, प्रभात आनंद तथा सुनिल बेहरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि दुसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर ने अपनी दुसरी पारी में 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 34 रन बना लिये है। दुसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर 64 रनों से पीछे है।
रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 13-15 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि रायगढ ने अपनी पहली पारी में 90.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाये। रायगढ की ओर से विकास द्विवेदी ने 104 रन तथा आदर्ष प्रकाष वर्मा ने 67 रनों का योगदान दिया। वहीं जषपुर की ओर से अवधेष कुमार जायवाल ने 5 विकेट, प्रभात आनंद तथा सुनिल बेहरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि दुसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर ने अपनी दुसरी पारी में 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 34 रन बना लिये है। दुसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर 64 रनों से पीछे है।